About Us Press Releases

WORLD HINDI DAY 2025 CELEBRATED AT UNIVERSITY OF WARSAW

Posted on: March 20, 2025 | Back | Print

Embassy of India
Warsaw

WORLD HINDI DAY 2025 CELEBRATED AT UNIVERSITY OF WARSAW


20 मार्च 2025 को भारतीय दूतावास और वारसा विश्वविद्यालय, पोलैंड ने विश्व हिंदी दिवस अति हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया. उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्ष प्रो. अगाता बरेया स्टार्ज़िंस्का, विभागाध्यक्ष डॉ. दानुता स्तासिक, प्राध्यापक, विद्यार्थी और विशिष्ट अतिथि-गण उपस्थित रहे, जिनमें भारत की राजदूत माननीया नग़्मा एम मल्लिक, पोलैंड के भारत में पूर्व राजदूत श्री आदम बुराकोफ्त्स्की, पूर्व राजनयिक श्री कायुस ऑगस्टिनियाक और डॉ. पियोत्र बोरेक का नाम लेना समीचीन होगा. विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की और भारत के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार कुँवर नारायण की कविताओं का पाठ किया, भारत यात्रा-वृत्तांत और "गुड महाराजा" जाम साहब दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा के जीवन पर प्रस्तुति दी. माननीया नग़्मा एम मल्लिक ने भी हिंदी के व्यावहारिक प्रयोग के बारे में अपने अनुभव अभिव्यक्त किये और युलियन तुविम रचित पोलिश कविता "लोकोमोटिवा" का हिंदी और पोलिश में पाठ किया.



Warsaw

20th March 2025

 **********


Press Releases